|| सर्व विजयी हिन्दू पुत्र राष्ट्रधर्म आराधना ||

22-07-2020

अफगानिस्तान के प्रताड़ित 700 सिख और हिंदुओं को भारत सरकार ने भारत आकर लंबे समय तक रहने की दी अनुमति

स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2020 के पूर्व अफगानिस्तान मूल के 700 सिख और हिंदुओं को केंद्र की भाजपा सरकार देश में ला रही है। गृह मंत्रालय ने पूर्व में ही साफ कर दिया था कि हम अफगानिस्तान पाकिस्तान और बांग्लादेश के अंदर प्रताड़ित हिंदुओं को भारत आने का रास्ता तैयार कर रहे हैं। हालांकि यह मामला कुछ अलग है फिर भी देश के अंदर यह सुगबुगाहट हो गई है की केंद्र की भाजपा शासित सरकार विदेशों से हिंदुओं को आयात कर रही है। उल्लेखित विषय के अनुसार 25 मार्च को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के गुरुद्वारे में हुए आत्मघाती हमले में 27 सिख श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी उसके बाद से अपने जान को खतरा बताकर बहुत से सिख और हिंदुओं ने भारत से पनाह मांगते हुए आवेदन दिया था। जिसे भारत की सरकार ने स्वीकार कर लिया था। आवेदन देने वाले लोगों में अधिकतर ऐसे लोग हैं जिनके संबंधी भारत में रह रहे हैं ।फिलहाल उन 700 सिख और हिंदुओं के देश में लाने हेतु आवश्यक दस्तावेजों पर तेजी से कार्य किया जा रहा है इस 15 अगस्त के पूर्व उन 700 आश्रितों को भारत लाए जाने की पूर्ण संभावना है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग सचदेवा ने अफगानिस्तान में एक सिख श्रद्धालु निदान सिंह सचदेवा का अपहरण कर लिया गया था जिसे 18 जुलाई 2020 को अपहरणकर्ताओं से मुक्त करा लिया गया था भारत की सरकार ने अफगानिस्तान की सरकार को इसके लिए धन्यवाद भेजा था। जिसमें अफगानिस्तान सुरक्षा बल और स्थानीय बुजुर्ग आदिवासियों की सराहना की गई थी आपको बताते चलें कि अफगानिस्तान के अंदर अब बहुत कम हिंदू और सिख बचे हैं और जो बच्चे भी हैं वह दिन रात अपने प्राणों पर संकट मंडराता हुआ महसूस करते हैं।



Share this on:
More News