26-12-2021
घर वापसी हिंदू पुत्र संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक श्रीमान राजीव ब्रह्मर्षि ने बताया कि हिंदू पुत्र संगठन के बिहार प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान अविनाश कुमार बादल के नेतृत्व में समस्तीपुर में घर वापसी कर अब्दुल्ला को उमेश बना घर वापसी कराया गया। सबसे पहले अब्दुल्ला का मुंडन कराया गया, पंचगव्य प्रविष्ट कराया गया ,तिलक लगाकर यगोपवित पहनाया गया।उसके पश्चात श्रीमान बादल ने भगवा वस्त्र देकर उन्हें हृदय से लगाया।समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भेरोखरा गांव का है जहां एक व्यक्ति इस्लाम धर्म को त्याग कर हिंदू बना है। सैकड़ो हिंदू पुत्र संगठन केेे कार्यकर्ताओं बीच भाजपा के विधायक भाई बिरेंद्र कुमार भी उपस्थित रहे। हिंदू पुत्र संगठन के द्वारा जिले में घर वापसी का कराया गया यह कार्य चर्चा का विषय बना हुआ है। समस्तीपुर/ताजपुर :- हिन्दू से मुसलमान बन गए लोगों के घर वापसी का सिलसिला जारी है।
मित्रों इस्लामिक संगठन को पैसे की कमी नहीं है। उन्हें गल्फ कंट्री से डोनेशन(funding) प्राप्त होता है। इनसे लड़ने के लिए और हिन्दू विचारधारा की मज़बूती के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। जितना बन सके कृपया सहयोग करें।
Design by SARPWEB Technology