|| सर्व विजयी हिन्दू पुत्र राष्ट्रधर्म आराधना ||

Organization / संगठन

हिन्दू पुत्र

हिन्दू पुत्र संगठन की स्थापना 28 अप्रैल 2017 (अक्षय तृतीया) को हरिपुर (वैशाली) बिहार में हुई। हिन्दू पुत्र सन्गठन के द्वारा ‘‘श्रीराम चेतना यात्रा’’ हरिपुर दिघी से श्रीराम चौड़ा मन्दिर (रामभद्र) की शुरुआत की गई थी जो अब अन्य हिन्दू सन्गठन एवं आम हिन्दू समाज की सहभागिता से यह यात्रा व्यापक स्वरूप धारण कर चुका है।हिन्दू पुत्र सन्गठन का निर्माण हिंदू समाज के बीच पारस्परिक संपर्क और संबंध स्थापित करने के दृष्टिकोण से किया गया है। जितने भी हिंदू संगठन हिंदू राष्ट्रवाद के लिए प्रयासरत संस्थाए हैं।सनातन संस्कृति के संरक्षण में जिन भी लोगों की भागीदारी है उन सभी के बीच पारस्परिक संपर्क और संबंध स्थापित हो इसी प्रयास के तहत हिंदू पुत्र कार्यकर्ता समाज मे सक्रिय रहते हैं। गोवंश के संरक्षण तथा राष्ट्र विरोधी ताकतों को चुनौती देने बाले एक मजबूत सन्गठन के रूप में हिंदू पुत्र संगठन का नाम बिहार में सम्मान पा रहा है।यह संगठन हिंदुओं को सजग, समृद्ध, संस्कारित, सामर्थ्यवान, बनाने की दिशा में अपना बेहतर कार्य प्रयास करती है।हिंदू पुत्र संगठन राष्ट्र विरोधी ताकतों को अंकुश में रखने के लिए अपने कार्यकर्ताओं को मानसिक और शारिरिक सक्षमता पर विशेष ध्यान देती है। हिन्दू पुत्र सन्गठन अपने आप को भारत का आंतरिक सेना के रूप में स्वीकार करती है। संगठन का स्पष्ट मानना है हिंदुस्तान हिंदुओं का स्थान है और इसके हर संसाधन पर केवल और केवल हिंदुओं का ही अधिकार है। यह संगठन पूर्वजों की मान मर्यादा प्रतिष्ठा की रक्षा सनातन पूजा पद्धति की सुरक्षा तथा हिंदू समाज को सम्मान दिलाने की दिशा में अपना योगदान देने का कार्य कर रहा है। हिंदू पुत्र संगठन हिंदू समाज का स्नेह और विश्वास प्राप्त करने में सफल रहा है।किसी भी प्रकार की सांप्रदायिक सौहार्द की कु व्यवस्था व्याप्त होने पर हिंदू समाज हिंदू पुत्र संगठन की ओर विश्वास की दृष्टि से देखने का कार्य करता है। इस संगठन के मजबूत विचारधारा हिन्दू मान बिन्दुओं की रक्षा में सक्षम है। हिन्दू पुत्र संगठन आज लगभग बिहार के हर जिले में सक्रिय है। हिन्दू धर्म, हिन्दू मानबिन्दुओं की रक्षा,राष्ट्रीय सुरक्षा के उद्देश्य के रूप में सशक्त हिन्दू पुत्रों की टोली बनकर कार्य कर रही है।
सनातन रक्तदान समूह के द्वारा जरूरतमंद लोगों को हर वर्ष हजारों यूनिट रक्त उपलब्ध कराई जाती है। विभिन्न जिलों में मां अन्नपूर्णा भंडारा के नाम से साप्ताहिक भंडारा आयोजन कर गरीबों की सप्ताह के एक वक्त की भूख मिटाई जाती है। प्राकृतिक आपदा के वक्त हिंदू पुत्र के स्वयंसेवक सहायता देने को हमेशा तत्पर रहते हैं बिहार के अंदर बाढ़ की त्रासदी हो अथवा किसी भी प्रकार की अनहोनी हर वक्त हिंदू पुत्र समाज के लिए देवदूत बनकर उपस्थित होता है।
संगठन आने वाले कालखंड में अपने आप को और सबल बनाने के दृष्टिकोण से आपके सहयोग और मार्गदर्शन की अपेक्षा रखता है।


सर्व विजय हिन्दू पुत्र राष्ट्रधर्म आराधना

हिन्दू पुत्र एक राष्ट्रवादी विचारधारा है। हमें हिन्दू संस्कृति से संबंधित जितने भी ऐसे संगठन हैं, जिन्हे सनातन संस्कृति से सुसज्जित हिन्दुस्तान बनाने की अभिलाषा है। जिन्हें अपने पूर्वजों की प्रतिष्ठा व उनके सम्मान का स्मरण है और उस नाते जो संघर्षरत है, हम उन सभी संगठनों के बीच पारस्परिक संपर्क और संबंध स्थापित कर सकें। ताकि हम सभी हिन्दू राष्ट्रवाद को सामूहिक बल प्रदान कर सकें। इसलिए इस हिन्दू पुत्र विचार का शंखनाद किया गया है। हिंदू पुत्र को संगठन ना समझकर हिंदू पुत्र को एक संबोधन समझा जा सकता है। हम सभी हिंदू सहोदर हैं, हमें इसका ख्याल रहे। हम इसके बनने का सफर प्रयास को अग्रसर रहें हैं।

इसके सभी कार्य उद्देश्य राष्ट्र उत्थान और भारतीय सनातन संस्कृति की विरासत बचाने का प्रयास ही हैं। इसका कोई भी कदम भारत की संवैधानिक सीमा और उसकी अक्षुण्ता को नजरअंदाज करने की इजाजत नहीं देता। इस संगठन में जो इन संकल्पों को नहीं मानेगा और असंवैधानिक कदम उठायेगा। तो उसके प्रतिफल का वह खुद जबावदेह होगा। संगठन अपने विचार से कोई समझौता नहीं करेगा और अपने सच्चे सिपाहियों के प्रति सदा उत्तरदायी रहने का वचन देता है।