|| सर्व विजयी हिन्दू पुत्र राष्ट्रधर्म आराधना ||
कोरोना महामारी के बंदी में भूखे लोगों का मशीहा बनकर सेवा दे रहे हिन्दू पुत्र संगठन के लोग ।

17-04-2020

कोरोना महामारी के बंदी में भूखे लोगों का मशीहा बनकर सेवा दे रहे हिन्दू पुत्र संगठन के लोग ।

पटना जिला के अंदर राजीव नगर जेपी कॉलोनी दानापुर के अंदर सारण जिला में शीतलपुर दिघवारा दरियापुर आमी समस्तीपुर के विभिन्न जगहों के अलावे वैशाली जिले में हाजीपुर स्टेशन लालगंज पटेढ़ी बेलसर इन तमाम जगहों पर संगठन के निष्ठावान कार्यकर्ता अपनी अपनी क्षमता के अनुसार समाज के गरीब मजदूर लाचार लोगों को भोजन मुहैया करार रहे हैं। सबसे बड़ी बात सारण जिले के अंदर दो छोटे बच्चों ने प्रियांशु ब्रह्मर्षि और शुभम तिवारी जैसे युवाओं ने लोकल युवाओं की एक टोली बनाकर लॉक डाउन पीरियड की शुरुआती दिनों से ही समाज के अंदर गरीब,मजबूर लोगों की भूख मिटाने का संकल्प लिया था।और उस संकल्प को जिस निष्ठा,विश्वास और सेवा लगन से अपना प्रयास कर रहे हैं।इसकी तारीफ कई जगहों पर सुनने को मिल रही है।यही होना चाहिए लेकिन संगठन आग्रह करता है कि अपनी सुरक्षा का अपनी सेहत का ध्यान रखें।परिवार के लोगों की स्वेच्छा से प्रशासन के सहमति के साथ आपका प्रयास होता रहे। संगठन अपनी ओर से उन कार सेवकों को शुभकामनाएं देता है और आवश्यकता अनुसार मदद भी मुहैया कराता रहेगा। संगठन उनको भी शुभकामनाएं और बधाई देता है जो बच्चों के इस महान प्रयास में अपनी ओर से आर्थिक सहयोग दे रहे हैं उनका हौसला बढ़ा रहे हैं उनका मान कर रहे हैं सम्मान कर रहे हैं संगठन उन सभी धर्मा अनुचारी का अभिनंदन करता है आभार प्रकट करता है।

सहयोग करें

मित्रों इस्लामिक संगठन को पैसे की कमी नहीं है। उन्हें गल्फ कंट्री से डोनेशन(funding) प्राप्त होता है। इनसे लड़ने के लिए और हिन्दू विचारधारा की मज़बूती के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। जितना बन सके कृपया सहयोग करें।



Share this on:
More Current News