24-04-2020
रोशन जोसफ ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि अर्णब गोस्वामी ने टीवी डिबेट के दौरान अपनी टिप्पणी से दो समुदायों के बीच वैमनस्य पैदा करने की कोशिश की है। जोसफ पंजाब राज्य के बटाला में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हैं।अबोहर में प्रदेश कांग्रेस यूनिट के मोहिंदर सिंह की शिकायत पर अर्णब के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 ए, 153 बी, 295 ए और 504 के तहत एफआईआर दर्ज हुई है। इसके अलावा कांग्रेस नेताओं ने फतेहगढ़ और रूपनगर में भी टीवी पत्रकार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। अर्नव गोस्वामी कि केवल गलती मात्र इतनी है की इन्होंने देश के सबसे बड़े राजघराना से संबंध रखने वाली कोंग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी को उनके इटली से सम्बंधित चर्चा सार्वजनिक स्तर से इतने बड़े मंच पर कर बैठें। उन्होंने मिसेज गांधी के अतीत को लेकर कुछ गलत नहीं कहा परन्तु कोंग्रेश के जी हुजूरी के पर्याय बनने की परम्परा को आगे बढाते हुए देश के विभिन्न भागों में अर्णव के विरुद्ध fir दर्ज करवाई गई है। उन्हीं एफ आई आर के बीच सुप्रीम कोर्ट पहुंचे अर्णव गोस्वामी को 3 सप्ताह की गिरफ्तारी से छूट मिली है ।आपको बताते चलें कि जहाँ एक ओर आर भारत के पत्रकार के विरुद्ध विरोध का वातावरण तैयार किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर विभिन्न राष्ट्रवादी पार्टी व संगठन से जुड़े हुए कार्यकर्ताओं ने मिस्टर गोस्वामी को समर्थन दिया हैl जिसका दायरा बहुत व्यापक है। ऐसे में देखना है कि 3 सप्ताह की सुप्रीम कोर्ट से गिरफ्तारी पर लगी रोक के बाद क्या होगा ? आई एम विथ अर्नव गोस्वामी हैज टैग के साथ- राष्ट्रवादी शक्तियों का सामूहिक समर्थन मिल रहा है। आर भारत के राष्ट्रीय चीफ एडिटर को हिंदू पुत्र संगठन भी राष्ट्रवादी पत्रकारों की सूची में शामिल करते हुए।अर्णव गोस्वामी के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराता है।
मित्रों इस्लामिक संगठन को पैसे की कमी नहीं है। उन्हें गल्फ कंट्री से डोनेशन(funding) प्राप्त होता है। इनसे लड़ने के लिए और हिन्दू विचारधारा की मज़बूती के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। जितना बन सके कृपया सहयोग करें।
Design by SARPWEB Technology