27-05-2020
आए दिन जिस तरीके से हिंदू संगठन के कार्यकर्ता को साजिश के तहत सलाखों के पीछे धकेला जा रहा है। आए दिन शोभायात्रा पर जिस तरीके से अराजक तत्वों के द्वारा पत्थरबाजी की जा रही है। देवी देवताओं की मंदिरों को जिस तरीके से क्षतिग्रस्त किया जा रहा है। भूमि जिहाद के नाम पर सरकारी जमीनों का और हिंदू मठ मंदिर और शमशान की भूमि का अतिक्रमण किया जा रहा है। हिंदुओं को अपना त्यौहार मनाने में सरकार की परमिशन लेनी पड़ रही है। जबरदस्ती प्रतिमाओं का विसर्जन कराया जाता है। राजनीतिक लाभ लेने वाले हिंदू मुस्लिम का खेल खेलते हैं। लेकिन कोई भी ऐसा संरक्षक सामने दिखाई नहीं देता जो हिंदू भावना के साथ संघर्ष करने वाले हिंदू कार्यकर्ताओं की तरफदारी और बचाव करने के लिए सामने आए। हिंदू पुत्र संगठन राष्ट्र धर्म संस्कृति की रक्षा करते हुए आज बिहार प्रदेश के अंदर एक सशक्त हिंदू संगठन के रूप में स्थापित हो चुका है। आवश्यकता है सरकार से अपनी बात मनवाने के लिए हमें संख्या बल चाहिए और इसके लिए हर घर से एक हिंदू को हिंदू पुत्र संगठन में जोड़ने का निर्णय लिया गया है। आप सब से हिंदू पुत्र संगठन के संरक्षक राजीव ब्रह्मर्षि का यह आग्रह है कि अपने अपने मित्र और संबंधियों को हिंदू पुत्र संगठन की सदस्यता दिला कर हिंदू पुत्र विचारधारा को मजबूती दे।
मित्रों इस्लामिक संगठन को पैसे की कमी नहीं है। उन्हें गल्फ कंट्री से डोनेशन(funding) प्राप्त होता है। इनसे लड़ने के लिए और हिन्दू विचारधारा की मज़बूती के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। जितना बन सके कृपया सहयोग करें।
Design by SARPWEB Technology