23-09-2020
हिंदू पुत्र संगठन के राष्ट्रीय संक्षक राजीव ब्रह्मर्षि ने सभी हिंदू पुत्र कार्यकर्ताओं को निर्देश जारी करते हुए आग्रह किया है कि हिंदू पुत्र संगठन के जितने भी कार्यकर्ता हैं उन सभी के पास हिंदू पुत्र एप्लीकेशन मोबाइल में होना चाहिए। हिंदू पुत्र एप्लीकेशन अपडेट किया गया है। हिंदू पुत्र एप्लीकेशन प्ले स्टोर से जाकर सभी कार्यकर्ता डाउनलोड करें और जिनके पास डाउनलोड है वह अपडेट कर ले। इस एक एप्लीकेशन में आप अपने सभी हिंदू पुत्र कार्यकर्ताओं का नाम, पता उनका ब्लड ग्रुप उनका मोबाइल नंबर सब आसानी से देख पाएंगे। आपके संगठन के किस प्रदेश में किस जिले में किस प्रखंड में कितने लोग हैं वह सभी आपके मित्र आपके सहयोगी आप की आवश्यकता पर आपके साथ उपस्थित रहेंगे। संगठन का संविधान क्या है संगठन के पदाधिकारी कितने होते हैं।संगठन का कार्य क्या है संगठन की योजना क्या है।संगठन का अब तक का क्या प्रयास रहा है।यह सब आप उस एप्लीकेशन में देख पाएंगे। हर एक
उस न्यूज़ को जिस को छुपाया जाता है दबाया जाता है हिंदू पुत्र संगठन हर उस समाचार को ऐप के माध्यम से प्रसारित करेगा। हिंदू पुत्र संगठन अपने हर एक योजना को अपने कार्यकर्ताओं के पास त्वरित पहुंचाने के लिए एप्लीकेशन का उपयोग करना चाहता है।आप अपने मित्रों को इस संगठन का हिस्सा बनाने के लिए इस एप्लीकेशन का सहारा लेकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।कुल मिलाकर संगठन का एक बेहतर समायोजन आपके मोबाइल में गूगल प्ले से डाउनलोड करने के बाद हिंदू पुत्र एप्स सार्थक साबित होगा।
मित्रों इस्लामिक संगठन को पैसे की कमी नहीं है। उन्हें गल्फ कंट्री से डोनेशन(funding) प्राप्त होता है। इनसे लड़ने के लिए और हिन्दू विचारधारा की मज़बूती के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। जितना बन सके कृपया सहयोग करें।
Design by SARPWEB Technology