16-10-2020
हमारे कार्यकर्ता स्वतंत्र रूप से जो उन्हें हिंदुस्तान के लोकतंत्र में आजादी दी गई है उसका बखूबी इस्तेमाल करते हैं हम नहीं कहते हमारे यहां आदेश जारी नहीं होता किसी राजनीतिक दल को समर्थन देने के लिए विरोध करने के लिए। इसका यह मतलब नहीं कि हम कार्यकर्ताओं की भावनाओं को या उसके व्यक्तिगत प्रयासों को हम रोक दें। कार्यकर्ता हिंदू राष्ट्रवाद की भावना से ओतप्रोत होते हैं। उन्हें मालूम है उनका मत किसको मिलना चाहिए। अपनी सोच के तहत कार्यकर्ता किसी भी व्यक्ति अथवा पार्टी के समर्थन और विरोध के लिए स्वतंत्र है। हम राजनीति नहीं करते इसका मतलब यह नहीं कि लोकतंत्र के अंदर हमें वोट देने का अधिकार नहीं है या हमने उसका त्याग कर दिया है। आपको याद है या नहीं श्री राम मंदिर निर्माण में विलंब होने के कारण हिंदू पुत्र संगठन ही है जिसमेंं भाजपा बिहार प्रदेश कार्यालय पटनाा के ऊपर जिस तरीके से आंदोलन किया था। हमारे लिए राष्ट्रवाद हमारी प्राथमिकता है। हमारे कार्यकर्ता संगठन के नाम के साथ किसी के समर्थन को अथवा विरोध को अगर आगे आते हैं तो यह अनुचित होगा। बिहार के वर्तमान राजनीति में हैदराबाद का नेेेता जो आतंकवाद का समर्थक है।ओवैसी बिहार में राजनीतिक जमीन तलाश रहा है हमने उसका विरोध किया है संगठन केेेे स्तर पर क्योंकि वह राष्ट्र विरोधी है। और हम राष्ट्रर विरोधी को सफल होंने का मौका नहीं देना चाहते।
मित्रों इस्लामिक संगठन को पैसे की कमी नहीं है। उन्हें गल्फ कंट्री से डोनेशन(funding) प्राप्त होता है। इनसे लड़ने के लिए और हिन्दू विचारधारा की मज़बूती के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। जितना बन सके कृपया सहयोग करें।
Design by SARPWEB Technology