05-02-2021
देश के रक्षा के लिए सेना है।इसका यह मतलब नहीं कि देश की रक्षा हमें नहीं करनी है।देश चलाने के लिए सरकार है।इसका यह मतलब नहीं कि कोई भी हमारे देश को लूट ले और हम सरकार की ओर चुपचाप देखते रहे।जिस तरीके से 26 जनवरी के दिन हम सभी राष्ट्रीय पर्व मना रहे थे और हमारी राष्ट्रीय एकता का परिचायक हमारे राष्ट्रीय धरोहर के साथ आराजक्ताा किया गया राष्ट्रीय प्रतीक ,राष्ट्र का गौरव राष्ट्रध्वज को अपमानित किया गया।हम सरकार क्या करेगी क्या नहीं करेगी इससे कोई लेना देना नहीं है। हम राष्ट्रवादी उस आतंकवादी कृत्य को कभी माफ नहीं कर सकते इसलिए इस कृत्य के विरुद्ध हमारा प्रयास व्यक्तिगत होना ही सही पर होना चाहिए और हम समझते हैं कि उन आतंकवादियों के विरुद्ध हमें खड़ा होने की आवश्यकता है।मित्रों जिस तरीके से परोक्ष गृह युद्ध की स्थिति बनाई जा रही है और उसके पीछे चंद मुठ्ठी भर खालिस्तानी समर्थक सिख और मुसलमानों का बहुत बड़ा वर्ग भारत विभाजन की साजिश में शामिल है।हम हिंदू राष्ट्रवादियों को सतर्क रहते हुए अपनी स्थिति मजबूत करने की आवश्यकता है।ताकि किसी भी परिस्थिति में हम डट कर मुकाबला कर सके। वीडियो देखें
मित्रों इस्लामिक संगठन को पैसे की कमी नहीं है। उन्हें गल्फ कंट्री से डोनेशन(funding) प्राप्त होता है। इनसे लड़ने के लिए और हिन्दू विचारधारा की मज़बूती के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। जितना बन सके कृपया सहयोग करें।
Design by SARPWEB Technology