21-09-2020
अगर धर्म के विरुद्ध काम करने वाले लोग समझौता और अहिंसा से मान जाते तो
14 वर्ष तक जंगलों में रहने वाले संयमशील #प्रभु #श्रीराम को युद्ध नहीं करना पड़ता।।
हिन्दूपुत्र संगठन विस्तार की कड़ी में आज मुज़फ़्फ़रपुर जिले का साहेबगंज प्रखंड स्वागत है भगवा वीर क्रांतिकारी योद्धाओं का...
आज हिन्दू पुत्र संगठन मोदफलपुर,मुजफ्फरपुर इकाई साहेबगंज के तत्वावधान में साहेबगंज प्रखंड कमिटी का विस्तार किया गया, जिसमें साहेबगंज प्रखंड के अंतर्गत बैठक रखा गया!और सैकड़ों कि संख्या में लोग उपस्थित हुए और सदस्यता भी लिया!जिसमें साहेबगंज प्रखंड के नवनियुक्त पदाधिकारी के रूप में
*प्रखंड संरक्षक सरोज कुमार सिंह
1.प्रखंड अध्यक्ष- श्रीमान अनोज साही
2 संयोजक- श्रीमान रौशन जी
3 उपाध्यक्ष- श्रीमान अमन जी,विभूति जी,अनील कुमार
4 सह संयोजक -श्रीमान पवन कुमार तिवारी, बिपिन कुमार
5 मिडिया प्रभारी-श्रीमान कंचन जी, धर्मनाथ जी
6 कोषाध्यक्ष-श्रीमान मुन्ना कुमार पटेल
7संगठन-श्रीमान मंत्री सूजीत राय
8 प्रचारक -श्रीमान रजनीश कुमार, सूजीत सिंह जी
को बैठक मे सर्वसम्मति नियुक्त किया गया!
मित्रों इस्लामिक संगठन को पैसे की कमी नहीं है। उन्हें गल्फ कंट्री से डोनेशन(funding) प्राप्त होता है। इनसे लड़ने के लिए और हिन्दू विचारधारा की मज़बूती के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। जितना बन सके कृपया सहयोग करें।
Design by SARPWEB Technology
Post a Comment
Comments: