15-10-2020
आशीर्वाद_नहीं_देंगे_नेहा_खातून (भारती कुमारी) ने दिलेर सिंह को जन्म दिया है.हिंदू_पुत्र संगठन ने वैसे दर्जनों मुस्लिम बच्चियों का हिंदू युवकों से शादी कराया है। इस बच्ची और हिंदू युवा ने प्रेम विवाह किया हिंदू पुत्र संगठन के संरक्षण में जैसा कि राजीव ब्रह्मर्षि जितने भी शादियां कराता है।बच्ची का नाम जो भी होता है उसका हिन्दू नामांकन करने के बाद उसके सरनेम में भारतीय लगाता है। बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहेंगे हमारे सोनपुर के स्थानीय मित्रों का जिन्होंने बहुत मदद किया दुर्भाग्य का विषय है की पौराणिक मंदिर बाबा हरियाणा के मंदिर के ट्रस्ट ने इस बच्ची का वहां शादी होने नहीं होने दिया था। हमने जिस का विरोध भी किया था हमारे फेसबुक के मित्र ने देखा भी होगा। पर कोई बात नहीं सब कुछ सही ढंग से संपन्न हुआ था पास के ही मंदिर में विधि विधान से विवाह संपन्न हुआ था। हम अपने उस समय टीम के हमारे बहुत करीबी और मजबूत कार्यकर्ता रवि ओबरॉय ने बहुत सुंदर तरीके से हमारे हो बताए गए फेसबुक दिशा निर्देश से सब कुछ सफल कराया। खुशी मनाइए एक हिंदू पुत्र आया है। हम हिंदू मुस्लिम एकता कर रहे हैं। हम बच्चियों को बहु बनाते हैं। उनको सम्मान देते हैं।उनके संतान को अपना नाम देते हैं हम हिंदू हैं हम हलाला नहीं कराते हम संस्कार की मूर्ति के रूप में उनकी पूजा करते हैं। सरकार भी प्रोत्साहन राशि देती है और हम भी प्रोत्साहित करते हैं किसी के भी बच्ची के साथ गलत नहीं होना चाहिए अगर प्यार करते हो तो उसको पत्नी बनाओ घर में इज्जत के साथ रखो। पूरे हिंदुस्तान में मुस्लिम समाज के द्वारा मुस्लिम बच्ची का हिंदू युवक से प्रेम विवाह होने पर ऑनर किलिंग का मामला देखने को मिलता है उसी को देखते हुए हम फोटो वीडियो शेयर नहीं करते।लेकिन यह खुशी का विषय है चुकी इस बच्चे को जिसको सब लोग नहीं जानते हैं। यह चित्र को रखा गया है वीडियो भी है सारे श्रोत हैं और किसी भी ऐसी बहन को तो लगता है कि उनको उनके धर्म विशेष के कारण उन्हें जलील होना पड़ता है वह हिंदुओं के साथ हिंदू के घर की इज्जत बन के रहना चाहती हैं तो उनका स्वागत है।
मित्रों इस्लामिक संगठन को पैसे की कमी नहीं है। उन्हें गल्फ कंट्री से डोनेशन(funding) प्राप्त होता है। इनसे लड़ने के लिए और हिन्दू विचारधारा की मज़बूती के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। जितना बन सके कृपया सहयोग करें।
Design by SARPWEB Technology
Post a Comment
Comments: