|| सर्व विजयी हिन्दू पुत्र राष्ट्रधर्म आराधना ||

24-04-2020

सुप्रीम कोर्ट ने गिरफ्तारी रोकी: कपिल सिब्बल नाराज

रोशन जोसफ ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि अर्णब गोस्वामी ने टीवी डिबेट के दौरान अपनी टिप्पणी से दो समुदायों के बीच वैमनस्य पैदा करने की कोशिश की है। जोसफ पंजाब राज्य के बटाला में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हैं।अबोहर में प्रदेश कांग्रेस यूनिट के हरोमोहिंदर सिंह की शिकायत पर अर्णब के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 ए, 153 बी, 295 ए और 504 के तहत एफआईआर दर्ज हुई है। इसके अलावा कांग्रेस नेताओं ने फतेहगढ़ और रूपनगर में भी टीवी पत्रकार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। अर्नव गोस्वामी कि केवल गलती मात्र इतनी है की इन्होंने देश के सबसे बड़े राजघराना से संबंध रखने वाली सोनिया गांधी को इटली का पता बताया था उन्होंने उनके अतीत को लेकर कुछ गलत नहीं कहा परंतु उनका अगर अतीत गलत है। तो उस गलती की सजा अर्नब गोस्वामी को क्यों। हिंदुस्तान के लगभग एक दर्जन राज्यों से अर्णव गोस्वामी के ऊपर f.i.r. किए गए हैं। दूसरी और विभिन्न राष्ट्रवादी पार्टी व संगठन से जुड़े हुए कार्यकर्ताओं ने उन्हें अपना समर्थन दिया है जिसका दायरा बहुत व्यापक है। ऐसे में देखना है कि 3 सप्ताह की सुप्रीम कोर्ट से गिरफ्तारी पर लगी रोक के बाद क्या होगा ?ई एम विथ अर्नव गोस्वामी हैज टैग के साथ- राष्ट्रवादी शक्तियों का सामूहिक समर्थन मिल रहा है आर भारत के राष्ट्रीय भारत के चीफ एडिटर को। हिंदू पुत्र संगठन भी राष्ट्रवादी पत्रकार आलोक गोस्वामी के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराता है।

सहयोग करें

मित्रों इस्लामिक संगठन को पैसे की कमी नहीं है। उन्हें गल्फ कंट्री से डोनेशन(funding) प्राप्त होता है। इनसे लड़ने के लिए और हिन्दू विचारधारा की मज़बूती के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। जितना बन सके कृपया सहयोग करें।



Share this on:
More News

Post a Comment

Name:
Mobile Number:
Comment:


Comments: