11-12-2021
सेक्स लाईफ को लेकर लोग ट्रोल करते हैं।शादी के बाद पहली बार मोहम्मद के साथ सोफे पर बैठी आइरिस काफी रोमांचित थीं. वीजा से जुड़ी दिक्कतों के चलते आइरिस पहले शो में अकेली ही नजर आती थीं. इजिप्ट में रहने वाले मोहम्मद इस साल नवंबर से पहले चाहकर भी अपनी पत्नी के साथ नहीं आ सकते थे.81 साल की पेंशनधारक आइरिस जोन्स और 36 साल के मोहम्मद इब्राहिम का प्यार आए दिन सुर्खियों में रहता है. ब्रिटेन का यह कपल शादी के बंधन में बंध चुका है और इंटरव्यू के लिए पहली बार एकसाथ ब्रिटिश चैनल आईटीवी के स्टूडियो में पहुंचा. चैनल के पॉपुलर शो 'दिस मॉर्निंग' में दोनों ने एज गैप पर हुई आलोचनाओं, रीयूनियन और सेक्स लाइफ को लेकर कई दिलचस्प खुलासे किए. इजिप्ट के मोहम्मद नवंबर से पहले अपनी पत्नी आइरिस से अलग ही रह रहे थे. लेकिन जब मोहम्मद को वीजा मिला और उन्होंने आइरिस से मिलने में जरा भी देर नहीं की.आइरिस ने बताया कि लॉकडाउन और वीजा ना मिलने की वजह से उन्हें बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. आइरिस ने कहा, 'हमारे लिए इस तरह जीना मुश्किल हो गया था. फोन पर बातें करना या मैसेज पर गुड मॉर्निंग-गुड नाइट कहना काफी बोरिंग हो गया था. मैं बस यही सोचती रहती थी कि आखिर वो कब आने वाला है.'आइरिस ने बताया कि जब उन्हें पता चला कि उनके पति को यूके आने का वीजा मिल गया है तो उनकी आंखों से आंसू बहने लगे. उन्होंने कहा, 'मैं टेस्को में थी और घर के लिए फल-सब्जियां खरीद रही थी. तभी मुझे इस बारे में पता चला. मेरी आंखों से आंसू छलक उठे. मैं अपने आंसू रोक नहीं पा रही थी. तभी वहां मौजूद एक असिस्टेंट ने कहा- क्या आप ठीक हैं? मैंने जवाब दिया- हां, मैं बस बहुत-बहुत खुश हूं.'वहीं, मोहम्मद ने कहा, 'मुझे ऐसा लगा कि मैं हवा में उड़ रहा हूं. जब मुझे यूके जाने के बारे में पता चला तो मैं एक स्ट्रीट में जोर-जोर से चिल्लाने लगा. कुछ लोग मुझे पागल समझ रहे थे. आखिरकार मैं अपनी पत्नी से मिलने वाला था.' मोहम्मद के यूके में उतरते ही दोनों एयरपोर्ट पर ही एक दूसरे से मिले थे.मोहम्मद और आइरिस की उम्र में तकरीबन 45 साल का अंतर है. अपने एज गैप रोमांस पर कपल ने बहुत आलोचनाएं झेली हैं. इसे लेकर मोहम्मद ने कहा कि लोगों की प्रतिक्रियाओं और आलोचनाओं की वजह से वह काफी दबाव महसूस कर रहे हैं. जैसे कुछ लोग आइरिस के साथ उनके रिलेशनशिप को एक मकसद या उद्देश्य बताते हैं. उन्होंने कहा, 'मैं समझा नहीं सकता, लेकिन हम काफी दबाव में हैं. मैं नहीं समझा सकता कि कुछ लोग हम पर हमला करते हैं, क्यों? मैं काम कर रहा हूं. मेरे पास बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन है. मैं आइरिस के साथ इसलिए नहीं हूं कि मुझे कुछ चाहिए. मैं एक अमीर इंसान हूं. काएरो में मेरे पास खुद का बंगला भी है.'
मित्रों इस्लामिक संगठन को पैसे की कमी नहीं है। उन्हें गल्फ कंट्री से डोनेशन(funding) प्राप्त होता है। इनसे लड़ने के लिए और हिन्दू विचारधारा की मज़बूती के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। जितना बन सके कृपया सहयोग करें।
Design by SARPWEB Technology
Post a Comment
Comments: