|| सर्व विजयी हिन्दू पुत्र राष्ट्रधर्म आराधना ||

31-07-2024

हिन्दू युवक को हत्या की धमकी देने बाला आलम गिरफ्तार अयोध्या मंदिर अफवाह का गुनहगार

दलितों को भरकाना उटला पड़ा आलम गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में पुलिस ने भगवान राम के मंदिर के बारे में भ्रामक खबर फैला रहे एक मुस्लिम युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम शान ए आलम है। शान ए आलम ने एक वीडियो वायरल की थी जिसमें बताया जा रहा था कि भगवान राम के मन्दिर में दलित समुदाय के लोगों को घुसने नहीं दिया जा रहा है। पुलिस की जाँच में ये आरोप निराधार और वीडियो में कही गई बातें झूठी पाई गईं थीं। बाद में शान ए आलम ने खिलाफ शिकायत करने वाले व्यक्ति को भी जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने बुधवार (31 जुलाई 2024) को शान ए आलम को गिरफ्तार कर लिया है।

यह मामला अयोध्या जिले के थानाक्षेत्र रामजन्मभूमि का है। यहाँ 9 जून 2024 को एक हिन्दू युवक ने पुलिस में तहरीर दी है। शिकायतकर्ता ने बताया कि 9 जून 2024 को वह अपनी फेसबुक प्रोफ़ाइल देख रहा था। तभी उसे शान ए आलम नाम के युवक की id दिखी। अपनी id से शान ए आलम ने 6 जून 2024 को एक वीडियो शेयर कर रखी थी। इस वीडियो में यह झूठा फैलाया गया था कि रामजन्मभूमि मंदिर में अनुसूचित जाति के लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।

शान ए आलम द्वारा शेयर हुई इस वीडियो में sc वर्ग की कई जातियों के नाम भी लिए गए थे। तब शिकायतकर्ता ने बताया था कि वो अयोध्या में साधु-संतों की सेवा में लगा रहता है इसलिए उन्हें काफी तकलीफ हुई। पुलिस ने इस तहरीर पर 9 जून को शान ए आलम के खिलाफ ipc की धारा 505 और 505 (2) के तहत fir दर्ज कर ली थी। अपने खिलाफ हिन्दू शिकायतकर्ता द्वारा दर्ज करवाई गई fir की जानकारी मिलते ही शान ए आलम आग बबूला हो उठा था।

आरोप है कि मंलगवार (30 जुलाई) को शान ए आलम शिकायतकर्ता के घर 2 साथियों को ले कर पहुँच गया। उसने शिकायतकर्ता से कहा, “मेरे खिलाफ तुम्ही नेता बन कर मेरी पोस्ट पर मुकदमा लिखवाए हो। तुम अपना मुकदमा वापस ले लो नहीं हो जान से हाथ धो बैठोगे।” इतना कह कर शान ए आलम ने पीड़ित को गंदी-गंदी गालियाँ भी दीं। शिकायतकर्ता ने आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की माँग की। पुलिस ने शान ए आलम के खिलाफ इस मामले में भी भारतीय न्याय संहिता की धारा 352 के साथ आईटी एक्ट में केस दर्ज कर लिया।

ऑपइंडिया के पास दोनों fir कॉपी मौजूद हैं। पुलिस ने आरोपित की तलाश शुरू कर दी और बुधवार (31 जुलाई) को शान ए आलम को गिरफ्तार कर लिया। अयोध्या के एसएसपी राज कुमार नैय्यर ने बताया कि शान ए आलम द्वारा की गई भ्रामक और आधारहीन पोस्ट से न सिर्फ अयोध्या और आसपास रहने वाले निवासियों की धार्मिक भावनाएँ आहत हुईं हैं बल्कि इस से सामाजिक विद्वेष फैलने की भी आशंका हो गई थी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपित के खिलाफ जाँच व अन्य कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

साभार ऑप इण्डिया 

सहयोग करें

मित्रों इस्लामिक संगठन को पैसे की कमी नहीं है। उन्हें गल्फ कंट्री से डोनेशन(funding) प्राप्त होता है। इनसे लड़ने के लिए और हिन्दू विचारधारा की मज़बूती के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। जितना बन सके कृपया सहयोग करें।



Share this on:
More News

Post a Comment

Name:
Mobile Number:
Comment:


Comments: