03-08-2024
आगरा में स्थित ताजमहल को कुछ लोग तेजोमहालय बताते हैं और कहते हैं कि यह जयपुर के राजा मानसिंह का शिवालय था। इसको लेकर अब दो हिंदू युवकों ने ताजमहल में घुसकर अंदर गंगाजल चढ़ाया है। दोनों ने खुद को हिंदू महासभा का बताया है। दोनों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इससे पहले एक महिला ने ताजमहल में जल चढ़ाने की कोशिश की थी।
ताजमहल में जल चढ़ाने का दोनों युवकों ने वीडियो भी बनाया है। सामने आए वीडियो में दिख रहा कि एक युवक एक लीटर की पानी की बोतल लेकर अंदर जाता है। इस दौरान वह कहता है कि वे अपने अंतिम पड़ाव पर पहुँच गए हैं। इसके बाद ‘हर-हर महादेव’ का उद्घोष करते हैं। फिर मकबरे के पास पहुँच कर तहखाने में बोतल से गंगाजल डाल देते हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान युवक ने ताजमहल की मुख्य इमारत की दीवार पर ‘ओम’ का स्टीकर चिपकाकर उस पर जल चढ़ा दिया। घटना की जानकारी मिलते ही सुरक्षा में लगी cisf ने दोनों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। dcp आगरा सिटी सूरज राय ने कहा कि दो युवक वीडियो बनाकर ले गए हैं। उन्होंने कहा कि गंगाजल चढ़ाने की अभी पुष्टि नहीं हुई है। मामले की जाँच की जा रही है।दोनों युवक ने खुद को अखिल भारतीय हिंदू महासभा का कार्यकर्ता बताया है। हिंदू महासभा सहित हिंदू संगठनों का दावा है कि आज का ताजमहल एक शिव मंदिर है, जिसका नाम तेजोमहालय था। इसे शाहजहाँ ने जबरन हथिया लिया है। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री एवं जयपुर राजघराने की राजकुमारी दीया सिंह ने भी दावा किया था कि ताजमहल उनकी प्रोपर्टी है।
आगरा : ताजमहल के अंदर दो युवकों ने चढ़ाया गंगाजल
पानी की बोतल में गंगाजल लेकर पहुंचे 2 युवक
अखिल भारत हिंदू महासभा ने किया दावा
दोनों युवकों ने अंदर चढ़ाया गंगाजल
दावा तेजोमहालय शिव मंदिर पर चढ़ाया गंगाजल
गंगाजल चढ़ाते हुए वीडियो बनाकर भी किया वायरल pic.twitter.com/mffqzmgepf
आगरा : ताजमहल के अंदर दो युवकों ने चढ़ाया गंगाजल
— hindu putra (@bhagvaveer) august 3, 2024
पानी की बोतल में गंगाजल लेकर पहुंचे 2 युवक
अखिल भारत हिंदू महासभा ने किया दावा
दोनों युवकों ने अंदर चढ़ाया गंगाजल
दावा तेजोमहालय शिव मंदिर पर चढ़ाया गंगाजल
गंगाजल चढ़ाते हुए वीडियो बनाकर भी किया वायरल pic.twitter.com/mffqzmgepf
प्रिंसेस दीया कुमारी ने मई 2022 में कहा था, “ताजमहल हमारी प्रॉपर्टी है। यह हमारे परिवार के पैलेस की सम्पत्तिपर बना है। शाहजहाँ ने उस समय इस संपत्ति पर कब्जा कर लिया था। जब शाहजहाँ ने इस कब्जा किया था, उस समय देश में मुगल सरकार थी। इसलिए उसका विरोध नहीं किया जा सका। हमारे राजपरिवार के ट्रस्ट में पोथीखाना है। उससे जुड़े तमाम दस्तावेज उसमें मौजूद हैं।”
पिछले दिनों हिंदू महासभा की जिलाध्यक्ष मीना राठौड़ सोरो से काँवड़ लेकर ताजमहल पहुँची थीं। हालाँकि, पुलिस ने उन्हें पश्चिमी गेट पर ही रोक लिया था। मीना राठौड़ वहाँ करीब चार घंटे तक खड़ी रही थीं। इसके बाद अब शनिवार (3 अगस्त 2024) की सुबह महासभा के मथुरा की जिलाध्यक्ष छाया गौतम के साथ उनके दो कार्यकर्ताओं ने ताजमहल में गंगाजल चढ़ाने का दावा किया है।
सोमवार को अखिल भारत हिन्दू महासभा की मीरा राठौर कांवड़ लेकर ताजमहल पहुंच गई थीं। पुलिस ने आरके फोटो स्टूडियो बैरियर से उन्हें आगे नहीं जाने दिया था। शनिवार सुबह दो युवक ताजमहल पहुंचे। एक के हाथ मे पानी की बोतल थी और दूसरा वीडियो बना रहा था।
मुख्य मकबरे में कब्रों वाले कक्ष में प्रवेश करने से पूर्व युवक तहखाना के दरवाजे पर रुक गया। यहां उसने बोतल में भरे गंगाजल से अभिषेक किया। युवक को ऐसा करते हुए और दूसरे को वीडियो बनाते हुए देखने पर सीआईएसएफ के जवानों ने पकड़ लिया। पूछताछ के बाद दोनों को पुलिस को सौंप दिया।
मित्रों इस्लामिक संगठन को पैसे की कमी नहीं है। उन्हें गल्फ कंट्री से डोनेशन(funding) प्राप्त होता है। इनसे लड़ने के लिए और हिन्दू विचारधारा की मज़बूती के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। जितना बन सके कृपया सहयोग करें।
Design by SARPWEB Technology
Post a Comment
Comments: