|| सर्व विजयी हिन्दू पुत्र राष्ट्रधर्म आराधना ||

05-08-2024

औद्योगिक थाना की घटना

हाजीपुर में बिजली के सम्पर्क में आने से 9 श्रद्धांलूओं की गईं जान

कल दिनांक 4 अगस्त 2024 को सावन के तीसरे सोमवार पर हाजीपुर वैशाली जिले में बड़ा हादसा हुआ है. यहां ट्रैक्टर-ट्रॉली पर लगाया गया डीजे हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया, जिसमें 9 कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि इस हादसे में कई लोग झुलस भी गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है| ​​​

तीसरी सोमवारी पर हाजीपुर में 9 श्रद्धालुओं की मौत

हाजीपुर में सावन की तीसरी सोमवारी पर बाबा हरिहर नाथ को जलाभिषेक करने सोनपुर जा रहे 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। श्रद्धालुओं की dj ट्रॉली हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई। हादसा हाजीपुर इंडस्ट्रियल थाने के सुल्तानपुर गांव में रात करीब 12 बजे हुआ है।

करंट की वजह से ट्रॉली पर सवार लड़के झुलस गए तो कई अफरातफरी के दौरान करंट की चपेट में आ गया। घटनास्थल पर ही 9 की मौत हो गई है। हादसे की खबर पाकर बड़ी संख्या में पुलिस के साथ sdm मौके पर पहुंचे तो स्थानीय लोग हंगामा करने लगे। लोगों का आरोप था कि बिजली विभाग की लापरवाही से ये हादसा हुआ है। लोगों का ये भी कहना था कि हादसे के बाद लगातार सूचना देने के बाद भी बिजली विभाग ने कोई कदम नहीं उठाया न ही समय पर बिजली काटी है।स्थानीय लोगों के अनुसार ट्रॉली पर करीब 15 लोग थे, जबकि 150 लोगों का जत्था ट्राली के पीछे-पीछे चल रहा था। ट्रॉली और जत्थे के बीच 30-35 मीटर की दूरी रही होगी। जैसे ही ट्रॉली तार से टकराई, ब्लास्ट होने लगा। ये देखकर पीछे वाले लोग डर से और पीछे हो गए। अगर सभी ट्रॉली के साथ या आसपास होते तो मरने वालों और घायलों की संख्या बहुत बड़ी हो सकती थी।

 

 

सहयोग करें

मित्रों इस्लामिक संगठन को पैसे की कमी नहीं है। उन्हें गल्फ कंट्री से डोनेशन(funding) प्राप्त होता है। इनसे लड़ने के लिए और हिन्दू विचारधारा की मज़बूती के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। जितना बन सके कृपया सहयोग करें।



Share this on:
More News

Post a Comment

Name:
Mobile Number:
Comment:


Comments: