05-08-2024
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में ‘लव जिहाद’ का मामला सामने आया है। यहाँ एक मुस्लिम युवक पर नाबालिग हिन्दू लड़की से इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर दोस्ती करने और बाद में बहला-फुसला कर भगा ले जाने का आरोप लगा है। आरोपित का नाम मुश्ताक है जो राजू बन कर माथे पर तिलक लगाता था और हाथ में कलावा बाँधा करता था। हिन्दू संगठनों ने इस घटना पर नाराज़गी जताई है और पुलिस को अल्टीमेटम देते हुए पीड़िता को जल्द से जल्द बरामद करने को कहा है। घटना मंगलवार (30 जुलाई, 2024) की है।
यह मामला आगरा के थाना क्षेत्र सदर का है। यहाँ 30 जुलाई को 14 साल की नाबालिग हिन्दू लड़की के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में उन्होंने बताया कि कक्षा 8 में पढ़ने वाली उनकी बेटी मंगलवार की सुबह 7 बजे हर दिन की तरह स्कूल गई थी। आरोप है कि रास्ते में उसे फर्रुखाबाद का रहने वाला राजू उर्फ़ मुश्ताक मिला। मुश्ताक ने पीड़िता को बहलाया-फुसलाया और अपने बाद में अपने साथ ले गया। पीड़िता के पिता ने आरोपित पर कड़ी कार्रवाई की माँग की है।
इस शिकायत पर आगरा पुलिस ने मुश्ताक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (bns) की धारा 137(2) और 87 के तहत केस दर्ज कर लिया है। ऑपइंडिया के पास शिकायत कॉपी मौजूद है। फरार आरोपित के साथ पीड़िता की भी तलाश के लिए पुलिस की टीमों का गठन कर दिया गया है। फिलहाल अभी तक आरोपित पकड़ से बाहर है। पुलिस ने मुश्ताक को जल्द गिरफ्तार करने और पीड़िता को सही सलामत बरामद कर लेने का भरोसा दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नाबालिग पीड़िता को बहला-फुसला कर ले जाने वाले मुश्ताक ने इंस्टाग्राम पर राजू नाम से id बना रखी है। वह खुद को हिन्दू बताया करता था और माथे पर तिलक लगाने के साथ हाथ में कलावा भी बाँधता था। आगरा में वह एक डॉक्टर की कार चलाता था। पीड़िता के परिजनों का यह भी आरोप है कि उनकी बेटी घर से जाते समय सोने और चाँदी के गहने भी अपने साथ ले कर गई है। इस बीच हिन्दू संगठनों ने इस मामले में पुलिस से पीड़िता को जल्द बरामद करने और आरोपित पर कड़ी कार्रवाई की माँग की है।
साभार ऑप इण्डिया
मित्रों इस्लामिक संगठन को पैसे की कमी नहीं है। उन्हें गल्फ कंट्री से डोनेशन(funding) प्राप्त होता है। इनसे लड़ने के लिए और हिन्दू विचारधारा की मज़बूती के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। जितना बन सके कृपया सहयोग करें।
Design by SARPWEB Technology
Post a Comment
Comments: