14-08-2024
झारखंड के गढ़वा में सावन के सोमवारी के अवसर पर निकाली गई कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं पर मुस्लिमों ने हमला कर दिया है। इस हमले में सात से अधिक लोग घायल हो गए हैं। इस मामले में सात लोगों के खिलाफ नामजद और 40-50 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार हिंदुओं के लिए काल बन गई है।
मामला गढ़वा के मेराल प्रखंड स्थित चामा गाँव का है। यहाँ सावन के पवित्र महीने की सोमवारी (12 अगस्त 2024) के अवसर पर कलश यात्रा निकाली गई थी। इस कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएँ, बच्चे और युवा शामिल थे। दुलदुलवा गाँव से कलश यात्रा दानरो नदी पेशका के लिए निकली थी। कलश यात्रा में जल भरकर श्रद्धालु ‘जय श्रीराम’ एवं ‘जय भोलेनाथ’ के उद्घोष के साथ लौट रहे थे।
कलश यात्रा चामा गाँव के मुस्लिम समुदाय के टोले से होकर गुजर रही थी। कलश यात्रा जब दिलदार अंसारी के घर के पास पहुँची तो लगभग पचास की संख्या में मुस्लिमों ने लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी उन पर हमला कर दिया। इस हमले में सात लोग घायल हो गए हैं। हमलावरों में दिलदार अंसारी, लमगीर अंसारी, परवाना अंसारी, इमरान अंसारी, हबीब अंसारी, मुन्ना अंसारी के साथ लगभग 50 अज्ञात लोग भी थे।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल पहुँचा और स्थिति को काबू किया और यात्रा को पूरा करवाया। इस घटना को लेकर ग्रामीणों के आवेदन दिया। इसके आधार पर पुलिस ने नामजद एवं अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। ग्रामीणों का आरोप है कि फरवरी 2024 में शिवरात्रि के दिन इसी स्थान पर कुछ लोगों ने श्रद्धालुओं के साथ मारपीट की थी।
इस घटना को लेकर भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने राज्य हेमंत सोरेन की सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार झारखंड के हिंदुओं के लिए काल बन गई है। उन्होंने कहा कि वोटबैंक की राजनीति के चलते हेमंत सरकार में ऐसी घटनाओं पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। सिर्फ बांग्लादेश भर में नहीं, बल्कि झारखंड में भी हिंदू खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
सोशल मीडिया साइट X (पूर्व में ट्विटर) पर बाबूलाल मरांडी ने लिखा, “गढ़वा में हिंदू परिवारों को निशाना बनाया जा रहा है, कभी स्कूल में सरस्वती वंदना करने पर रोक लगाई जाती है तो कभी कलश यात्रा पर हमला किया जाता है। एक महीने के अंदर ही यह दूसरी घटना है, जहाँ हिन्दू समाज पर, हिंदू समाज के रीति रिवाजों पर हमला किया गया है।”
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल ने आगे कहा, “झारखंड में हिन्दू समाज पर हमले की घटनाएँ कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। साजिश के तहत ऐसी घटनाओं को हेमंत सरकार के संरक्षण में अंजाम दिया जा रहा है। हेमंत सरकार द्वारा एक विशेष धर्म को संरक्षण देकर हिंदू धर्म का संहार करने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है।”
साभार ऑप इण्डिया और राजीव ब्रह्मर्षी
मित्रों इस्लामिक संगठन को पैसे की कमी नहीं है। उन्हें गल्फ कंट्री से डोनेशन(funding) प्राप्त होता है। इनसे लड़ने के लिए और हिन्दू विचारधारा की मज़बूती के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। जितना बन सके कृपया सहयोग करें।
Design by SARPWEB Technology
Post a Comment
Comments: