18-08-2024
पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद जम्मू-कश्मीर विधानसभा अपने पहले काम के रूप में क्षेत्र से राज्य का दर्जा और विशेष दर्जा छीनने के केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ प्रस्ताव पारित करेगी.नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के बाद अपने पहले फैसले में आर्टिकल-370 को खत्म करने के केंद्र के फैसले के खिलाफ पार्टी प्रस्ताव पारित करेगी.
पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद जम्मू-कश्मीर विधानसभा अपने पहले काम के रूप में क्षेत्र से राज्य का दर्जा और विशेष दर्जा छीनने के केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ प्रस्ताव पारित करेगी.
बता दें कि उमर अब्दुल्ला का ये बयान भारतीय चुनाव आयोग द्वारा जम्मू-कश्मीर में तीन फेज में चुनाव के ऐलान के बाद आया है. जम्मू-कश्मीर में 18, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी, जबकि मतगणना 4 अक्टूबर को होगी. घाटी में पिछली बार विधानसभा चुनाव नवंबर-दिसंबर 2014 में हुए थे. जम्मू-कश्मीर 19 दिसंबर 2018 से राष्ट्रपति शासन के अधीन है.
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल होने तक चुनाव में भाग नहीं लेने की बात ही थी, जबकि उनके पिता और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला आगामी चुनावों में पा का नेतृत्व करेंगे.इस बीच कांग्रेस, भाजपा, माकपा और डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) समेत जम्मू-कश्मीर के कई राजनीतिक दलों ने तीन चरणों में विधानसभा चुनाव कराने की चुनाव आयोग की घोषणा की सराहना की है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव जीए मीर ने चुनाव आयोग के फैसले की सराहना करते हुए कहा कि यह एक लोकप्रिय सरकार के लिए जनता की आकांक्षाओं को दर्शाता है।मीर ने कहा, "लोग एक लोकप्रिय सरकार के गठन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और चुनावों की घोषणा लोगों की आकांक्षाओं को दर्शाती है। हमें पूरा विश्वास है कि जम्मू-कश्मीर के लोग चुनावों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे।"पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख नेता और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इतिजा मुफ्ती ने भी चुनाव आयोग की घोषणा का स्वागत किया। इल्तिजा ने कहा, "पीडीपी चुनाव घोषणा का स्वागत करती है।"Abp न्यूज
साभार आजतक,abp न्यूज,हिंदुस्तान व राजीव ब्रह्मर्षी
मित्रों इस्लामिक संगठन को पैसे की कमी नहीं है। उन्हें गल्फ कंट्री से डोनेशन(funding) प्राप्त होता है। इनसे लड़ने के लिए और हिन्दू विचारधारा की मज़बूती के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। जितना बन सके कृपया सहयोग करें।
Design by SARPWEB Technology
Post a Comment
Comments: