20-04-2020
हिंदू पुत्र संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक श्रीमान राजीव ब्रह्मर्षि ने महाराष्ट्र के अंदर जूना अखाड़ा से संबंधित दो साधुओं की भीड़ के द्वारा पुलिस से छीनकर की गई निर्मम हत्या पर आक्रोशित दिखे।उन्होंने प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराते हुए, यह बड़ा ऐलान किया है कि हिन्दू पुत्र संगठन अपने साधु समाज की हत्या पर चुप नही बैठेगा।बिहार प्रदेश के अंदर 300000 से ज्यादा हिंदू कार्यकर्ता हैं।वे सभी अपने साधु संत समाज के साथ हुई इतनी बड़ी बर्बरता के विरोध में काफी रोष में हैं। हम हिंदुस्तान के अंदर वैश्विक महामारी कोरोना के कारण प्रभावि लॉक डाउन के प्रति अपनी जवाबदेही और जिम्मेदारी समझते हैं अतः हम लॉक डाउन डाउन के अवधि समापत होने पर अखाड़ा के साथ किसी भी बड़े आंदोलन में हम अपनी भूमिका निभाने को तत्पर हैं।हिंदुस्तान के अंदर गाय की हत्या करने बाली शक्तियां अब साधु संत की हत्या पर उतारू हो आए हैं।ऐसे में हम हाथ पर हाथ धरे नही बैठ सकते।मंदिरों को तोड़ने वाली राक्षसी शक्तियां आज पुनः जागृत हो चुकी है।तो हिन्दुस्तान कि बहुसंख्यक समाज यह तय करे कि जनकल्याण और विश्व शांति की कामना करने वाला साधु समाज क्या ऐसे ही अपना प्राण खोता रहेगा। हम किसी भी परिस्थिति में हिंदुस्तान के अंदर राक्षस और उसकी राक्षसी विचारों को फैलने नहीं देंगे।हम साधु समाज की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने के लिए भी तत्पर हैं।
Design by SARPWEB Technology